44 झारखंड बटालियन के ओर से किया गया योग दिवस का आयोजन yoga

44  झारखंड बटालियन के ओर से किया गया योग दिवस का आयोजन
आज दिनांक-21/06/2023 दिन- मंगलवार को रामा साहु स्कूल गढ़वा  में 44 झारखंड बटालियन के  द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया इस योग दिवस के आयोजन मे श्री सदगुरु जगजीत सिंह नामधारी कॉलेज गढ़वा , सूरत पांडे डिग्री कॉलेज, गोविंद हाई स्कूल गढ़वा, रामा साहू स्कूल, के सभी एनसीस कैडेट शामिल हुए कार्यक्रम सुबह 6 बजे शुरू हुआ जिसमें कैडेटो को ताड़ासन,वृक्षासन , सूर्य नमस्कार,  प्राणयाम, अनुलोम-विलोम सहित कई आसन किए | साथ ही सभी कैडेटो ने स्वस्थ रहने कि शपथ ली| इस मौके पर नामधारी महाविद्यालय एनसीसी पदाधिकारी डॉo शोभा कुमारी ने कहा कि जीवन में अगर निरोग रहना है तो हर किसी को योग करना करना होगा अन्यथा जीवन कि आधी कमाई अस्पताल के चक्कर काटने में निकल जाएगी | योग निरोग रहने का सरल उपाय है | कार्यक्रम को सफल बनाने में एनसीसी पदाधिकारी- धीरेन्द्र मिश्रा, मनीष कुमार, B.V Singh,  Rashmi Nandkuliyar, हवलदार धर्मदास खरिया,हवलदार पवन कुमार, एनसीसी अंडर ऑफिसर सूरज कुमार तिवारी,

Latest News

जल संकट को लेकर सौंपा ज्ञापन, टैंकर से जलापूर्ति की मांग Garhwa