भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर:अरसली(दक्षिणी) टोला -बैगाडीह निवासी अम्बिका सिंह की पत्नी उर्मिला देवी उम्र 38 वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत।
भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अरसली (दक्षिणी) के बैगाडीह निवासी अंबिका सिंह जो श्री बंशीधर नगर में रोजगार सेवक के पद पर कार्य करते थे, आज सुबह अपनी पत्नी उर्मिला देवी को जो बैगडीह आंगनबाड़ी सेंटर में सहायिका की काम करती थी को लेकर लगभग 8:30 बजे अपने घर आ रहे थे तभी छमइलवा मोड़ के पास समान दिशा से आ रही अपाची गाड़ी के द्वारा टक्कर मार दी गई जिसके चलते उर्मिला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई,आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर लाया गया,स्थित नाजुक देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर किया गया।
परन्तु रास्ते में जाते जाते ही उनका देहांत हो गया शव को अंत्य परीक्षण के बाद गढ़वा सदर हॉस्पिटल ने परिजनों को सौंप दिया है परिजनों ने बताया कि अपाची गाड़ी से धक्का मारने वाला व्यक्ति भवनाथपुर स्थित माइक्रो फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता है जिसका गाड़ी नंबर हम लोगों ने रख लिया है प्रशासन के प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ही शव को दाह संस्कार करेंगे।