लातेहार में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, 21 जुलाई से 21 अगस्त तक बीएलओ घर-घर जाकर वोटरों का करेंगे सत्यापन
सोनू कुमार/लातेहार
मतदान कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं : जिला निर्वाचन पदाधिकारी
लातेहार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त भोर सिंह यादव ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के सफल संचालन को लेकर निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी के साथ बैठक का आयोजन किया।बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को मतदाता सूची से संबंधित आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश, नियम व प्रावधानों के साथ-साथ BLOApp आदि के संबंध में जानकारी दी गयी।बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि दिनांक 01.06.2023 से दिनांक 20.07.2023 तक फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के सफल संचालन हेतु बीएलओ का प्रशिक्षण निर्वाचक व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के द्वारा छोटे-छोटे समूहों में दिया जा रहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित निर्वाचन निबंधन व सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को प्रशिक्षण सत्र की गुणवत्ता और बेहतर सुनिश्चित करने को लेकर प्रशिक्षण में उपस्थित रहने का निर्देश दिया।
आगे उन्होंने कहा कि 21 जुलाई से 21 अगस्त तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जायेगा। इस कार्य का सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी निगरानी करेंगे।
वहीं 22 अगस्त से 29 सितंबर तक विभिन्न गतिविधियों के तहत रेशनलाइजेशन, रिअरेंजमेंट्स ऑफ पोलिंग स्टेशन, पार्ट्स एंड फाइनलाइजेशन प्रपोजड रिस्ट्रक्चरिंग ऑफ सेक्शन आदि का संचालन किया जायेगा। मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 17 अक्टूबर 2023 को किया जाना है। आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक है। इस दौरान कुल दो शनिवार और रविवार को विशेष शिविर का भी आयोजन मतदान केंद्रों पर किया जायेगा। इसके बाद प्राप्त दावा आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर को किया जाना है। साथ ही मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जायेगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को उक्त कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न गतिविधियों का संचालन आयोग के दिशा निर्देश का अनुपालन करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि मतदान के कार्य को उच्चतम प्राथमिकता देनी सबकी जिम्मेदारी है। मतदान कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
बैठक में अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, निर्वाची पदाधिकारी शेखर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग, सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।