सी०आर०पी०एफ० की 172वीं बटालियन ने दिनांक 15/06/2023को अपना 19वां स्थापना दिवस मनाया crpf

गढ़वा स्थित सी०आर०पी०एफ० की 172वीं बटालियन ने दिनांक 15/06/2023
को अपना 19वां स्थापना दिवस मनाया इस दौरान वाहिनी के कमाण्डेंट सहित सभी
अधिकारियों जवानों ने बटालियन मुख्यालय परिसर में शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर इस
महत्वपूर्ण दिवस की शुरूआत की। मौके पर श्री नृपेन्द्र कुमार सिंह, कमाण्डेंट ने शहीदों के
बलिदान को याद करते हुए वाहिनी कार्मिकों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की
की
। इस मौके पर बटालियन के द्वारा रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया, जिसमें वाहिनी
अधिकारियों और जवानों ने रक्तदान कर सामाजिक सेवा हमारी
प्राथमिकता के पुनीत उद्देश्य के संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर श्री नृपेन्द्र कुमार
सिंह, कमाण्डेंट ने कहा कि 172 बटा० सी०आर०पी०एफ० अपनी जिम्मेवारियों के साथ-साथ जन-सरोकार व संबंधित दायित्वों के निर्वहन में हमेशा तत्पर रहता है
 स्थापना दिवस
समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 14/06/2023 को "स्थापना दिवस मेला" का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न खेल स्पर्धाओं तथा भोजन स्टालों से सुसज्जित स्थापना दिवस मेले का भरपूर आंनद जवानों और उनके परिजनों ने लिया स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में बटालियन के जवानों तथा स्थानीय कलाकारों ने बेहतरीन गीत नृत्य प्रस्तुत कर अवसर को बेहद उत्कृष्ट बना दिया।
इस मौके पर
सी०आर०पी०एफ० व स्थानीय अधिकारियों ने अपनी उपस्थित दी:-
श्री नृपेन्द्र कुमार सिंह, कमाण्डेंट 172 बटा0
श्री राजेश शरण सिंह, प्रिंसिपल डिस्ट्रिक जज, गढ़वा
श्री पंकज कुमार, उप महानिरीक्षक (परिचालन) केरिपुबल पलामू
श्री प्रमोद कुमार साहू, कमाण्डेंट- 112 बटालियन केरिपुबल
श्री दिनेश कुमार, चैयरमैन, वनांचल डेंटल कॉलेज गढ़वा
श्री जय प्रकाश सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, 172 बटा0
श्री अमरेन्द्र कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, 172 बटा0
श्री यू० आर० रामेश्वरम, उप कमाण्डेंट, 172 बटालियन
डॉ. अस्था कोहली, एस0एम0ओ0, 172 बटालियन
श्री दीपेन्द्र कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी 134 बटालियन केरिपुबल
श्री विनोद कन्नौजिया, द्वितीय कमान अधिकारी 11 बटा0 केरिपुबल
श्री विक्रांत वर्मा, उप कमाण्डेंट, ऑप्स पलामू
श्री वेंकटेश, उप कमाण्डेंट, ऑप्स पलामू
श्री कैश प्रकाश, सहा० कमाण्डेंट 172 बटालियन
श्री मुम्बईकर अक्षय पाण्डुरंग, सहा० कमाण्डेंट 172 बटालियन
श्री विपुल कुमार, सेक्रेटरी, डिस्ट्रक कोर्ट, गढ़वा
श्री राम नरायण सिंह, एस० डी० एम० रंका
श्री अवध कुमार यादव, एस०डी०पी०ओ० गढ़वा
श्री कुमार मंयक भूषण, सी०ओ०, गढ़वा
श्री शशि कुमार, डी०एफ०ओ० गढ़वा
श्री सुशिल कुमार, ऐजुकेटिव ऑफिसर, नगर परिषद, गढ़वा
श्री अजय कुमार चौबे, प्रिंसिपल, डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल, गढ़वा

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa