डंडई से बिंदु कुमार की रिपोर्ट
डंडई प्रखंड के सभी हाई स्कूलों का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत
मैट्रिक की परीक्षा परिणाम में डंडई प्रखंड के सभी हाई स्कूलों का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।जरही स्त्रोनत उच्च विद्यालय का अखिलेश कुमार यादव पिता श्री शिवधर यादव 84.20% अंक लाकर विद्यालय का टॉपर बना। शिवनारायण कुमार 82% लाकर द्वितीय टॉपर व सचिन कुमार पिता विवेकानंद प्रसाद 80.60% अंक लाकर विद्यालय का तृतीय टॉपर बना। उत्क्रमित उच्च विद्यालय तसरार का छात्र निशांत कुमार पिता हरिप्रसाद 88.40% अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना।वहीं 83% अंक लाकर कनकलाता सिंह पिता कौशलेश कुमार सिंह द्वितीय टॉपर व सुषमा कुमारी पिता राजकुमार सिंह 82% अंक हासिल कर तृतीय टॉपर बना।उत्क्रमित उच्च विद्यालय लवाही कलां के छात्रा सुप्रिया कुमारी पिता दिलीप प्रसाद गुप्ता 87.20% अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी। रूपा कुमारी पिता विजय शाह 82. 80% अंक लाकर द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं पीयूष राणा पिता कन्हैया विश्वकर्मा 82.20% अंक लाकर तीसरा टॉपर बना। वही उत्क्रमित उच्च विद्यालय पचोर के छात्र सूरज कुमार पिता उदय राम 87.60% अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना।बसंत कुमार पिता मनोज राम 80.40% अंक लाकर द्वितीय व निधि कुमारी पिता कोरइल गुप्ता 78.40% अंक लाकर तीसरा टॉपर बना। उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनहरा के छात्रा स्मृति कुमारी 90.60% अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी। वही सैकलेन अंसारी पिता सुहैल अंसारी 89.60 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का द्वितीय टॉपर बना। मुख्यालय के किसान उच्च विद्यालय डंडई की छात्रा नंदनी सोनी पिता राजू प्रसाद सोनी 92. 80% अंक लाकर विद्यालय का टॉपर बनी।संदीप कुमार सिंह पिता रामनाथ सिंह 91% अंक लाकर विद्यालय का दूसरा टॉपर बना।तथा मुस्कान कुमारी पिता ध्रुव प्रसाद 89.40% अंक लाकर विद्यालय का तीसरा टॉपर बनी। इधर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का भी मैट्रिक दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।