ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल मे दस दिवसीय समर कैंप के आठवे दिन पिज्जा, वर्गर, सैंडवीच बनाने कि विधी जानकर सभी बच्चें हुए अति उत्साहित ।
ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल नारायणपुर गढ़वा चल रहें समर कैंप के आठवाँ दिन सभी बच्चों ने पिज्जा, वर्गर, सैंडवीच, बड़ापाव,बनाने के लिए सीखा वर्ग चार से सात तक के सभी विद्यार्थी इन व्यंजनों क़ो बनाने कि विधी क़ो जानकर काफ़ी उत्साहित दिखे,वही गढ़वा के सुप्रसिद्ध मास्टर सैफ ऋषि कुमार के द्वारा पिज्जा, सैंडवीच, बड़ापाव, वर्गर, विधियों क़ो सीखा, साथ ही इस समूह के सभी शिक्षक अमित सर,सुमित सर, वेदव्रत मिश्रा सर, नीरज गिरी सर, अलोक सर,सत्यप्रकाश सर, सुरज सर, भी इस व्यंजन का लुफ्त उठाये,
साथ ही प्री नर्सरी, नर्सरी, प्रैप के सभी बच्चों ने फ्रूट्स सलाद बनाने कि विधी क़ो सीखा कि फ्रूट्स सलाद में कौन कौन से फल का उपयोग किया जाता हैँ साथ ही इस समूह के सभी शिक्षिका, अलका मैम,रागिनी मैम नम्रता मैम, नेहा मैम, अंजलि मैम, प्रियंका मैम, रश्मि मैम आदि शिक्षिकायों ने इस लुफ्त के साथ काफ़ी उत्साहित दिखे, साथ ही स्कूल के प्राचार्य डॉ सुनील निरंजन जेम्स ने भी स्कूल में बने व्यंजन पिज्जा,सैंडवीच, वर्गर बड़ापाँव का लुफ्त उठाकर सभी बच्चों क़ो उत्साहित करते दिखे