सभी पंचायतों के मुखिया के पास स्पीड पोस्ट से एक लिफाफा आया है। news

फोटो : मुखिया को भेजी गई चिट्ठी। 
फोटो : इसी लिफाफे में आई थी चिट्ठी। 

साकेत मिश्र की रिर्पोट 
कांडी : प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों के मुखिया के पास स्पीड पोस्ट से एक लिफाफा आया है। जिसमें पंचायत अंतर्गत विद्यालयों में शिक्षक बहाली को लेकर निर्देशिका व फॉर्म दिया गया है। इसके अनुसार भारत के सभी गांव में शिक्षा के विकास के लिए नर्सरी टीचर, प्राइमरी टीचर, सहायक टीचर व कंप्यूटर टीचर की नियुक्ति किए जाने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसके तहत 12वीं से लेकर बीए बीएड उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जिन्हें योग्यता के अनुसार 14000 से 16000 तक वेतन दिया जाएगा। आवेदकों की आयु 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अनुसार सामान्य एवं अति पिछड़े आवेदकों को ₹650 अजा एवं अजजा आवेदकों को ₹450 शुल्क देना होगा। जबकि दिव्यांग अभ्यर्थियों को नि:शुल्क आवेदन करना है। शिक्षक का चयन मेरीट व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई बताई गई है। यह विज्ञापन डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन, एंप्लॉयमेंट सर्विसेज के द्वारा जारी किया गया है। भरा हुआ आवेदन पत्र काउंसलिंग सर्विस 19/92 भास्कर भवन, आरपीएफ के पीछे दिल्ली 110035 पर भेजने की सलाह दी गई है। कांडी प्रखंड क्षेत्र के खुटहेरिया पंचायत की मुखिया अनीता देवी ने यह लिफाफा मिलने पर जिला के उपायुक्त शेखर जमुआर व  जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता तिर्की के कार्यालय को पत्र देकर फर्जीवाड़े की सूचना दी। दोनों कार्यालय से जानकारी दी गई कि शिक्षक बहाली से सम्बंधित कोई भी आवेदन पत्र शिक्षा विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है।