नगर परिषद गढ़वा के कार्यपालक पदाधिकारी को माँग पत्र के माध्यम से गढ़वा शहर के ज्वलंत मुद्दा पीने के पानी समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। garhwa

आज गढ़वा शहर के सांसद प्रतिनिधि चन्दन जायसवाल ने नगर परिषद गढ़वा के कार्यपालक पदाधिकारी को माँग पत्र के माध्यम से गढ़वा शहर के ज्वलंत मुद्दा पीने के पानी समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।
गढ़वा नगर परिषद अन्तर्गत भीषण गर्मी एवं पेयजल संकट को ध्यान में रखते हुए अतिशीघ्र उन सभी वार्डो में जहाँ अभी तक शहरी जलापूर्ति योजना का पाइप लाइन का विस्तार नहीं हो पाया है इन सभी वार्डो में पाइप लाइन विस्तार करवाने का आग्रह किया जिससे नगर परिषद गढ़वा के अंतर्गत पेयजल संकट का सामना कर रहा है जनसामान्य हर एक घर को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सके।
होम कनेक्शन निःशुल्क हो-
ज्ञातव्य हो कि वार्डों में भ्रमण के दौरान नित दिन सैकड़ों परिवार की पेयजल संकट से सम्बंधित समस्या सुनने को मिलती है साथ ही साथ सामान्य परिवार,ग़रीब,दलित,दिहाड़ी,मज़दूर एवं रिक्शा ठेला चालकों के द्वारा बताया जाता है कि नगर परिषद गढ़वा के द्वारा होम कनेक्शन के नाम पार चार हज़ार रुपये की माँग की जाती है ऐसे में वे सभी सरकार के उक्त योजना के लाभ से पैसे के अभाव में वंचित होने का वेदना प्रकट करते हैं ऐसे में ग़रीब दलित दिहाड़ी मज़दूर एवं रिक्शा ठेला चालकों एवं वैसे परिवार जो शुल्क देने योग्य नहीं है उन्हें नि शुल्क होम कनेक्शन प्रदान किया जाना चाहिए जिस से सभी परिवार को पेयजल निर्बाध रूप से उपलब्ध हो सके ।

Latest News

आठवीं कक्षा के 27 छात्र छात्राओं के बीच साइकल का वितरण किया गया। Kandi