उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं garhwa dc

उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं।
उपायुक्त गढ़वा, शेखर जमुआर ने आज समाहरणालय के सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में भूमि विवाद, राशन कार्ड, अवैध कब्जा, प्रमाण पत्र, मानदेय भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त ने समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया।
सर्वप्रथम कांडी प्रखंड के पतहरिया ग्राम निवासी अनीता देवी के पति स्वर्गीय रंजन पांडे की मृत्यु गुजरात राज्य में कुछ दिनों पूर्व हो गई। उनकी पत्नी द्वारा आर्थिक रूप से सहायता एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने संबंधित आवेदन दिया गया, मामले में उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कांडी को प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।
 धुरकी प्रखंड के ग्राम भंडार निवासी कपिल देव कुमार, पिता जमुना राम ने अंतरजातीय विवाह योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन किया, मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। जनता दरबार में गढ़वा प्रखंड के कुछ लोगों द्वारा लगमा से तसरार तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य के कारण उक्त सड़क पर अत्याधिक धूल एवं पानी का छिड़काव नहीं होने संबंधित आवेदन दिया गया, मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को निर्देशित किया। रमना प्रखंड के ग्राम भघुन्दा अलियास रमना निवासी असीसा कुमारी, पति आदित्य मेहता ने नए राशन कार्ड बनाने से संबंधित आवेदन दिया मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
मेराल प्रखंड के अधौरा ग्राम निवासी धर्मेंद्र कुमार मेहता, पिता कामेश्वर मेहता ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण का लाभ दिलाने हेतु आवेदन दिया मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी मेराल को निर्देशित किया गया। इस प्रकार बारी बारी से लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों का समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

Latest News

बुनियादी विद्यालय सेमौरा में झंडोतोलन का समय सारणी हुआ निर्धारित Kandi