लातेहार-सरयू मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पांच घंटे रहेगा बंद fatak

कृपया ध्यान दीजिये! लातेहार-सरयू मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पांच घंटे रहेगा बंद

सोनू कुमार/लातेहार

लातेहार : लातेहार-सरयू मार्ग (नवरंग चौक के निकट) स्थित रेलवे फाटक रेल पटरी के रख-रखाव के कारण आज यानी शनिवार मध्य रात्रि 12:00 बजे से रविवार प्रातः 5:00 बजे तक बंद रहेगा। यह जानकारी रेलवे के सेक्शन इंजीनियर संजीव कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि रेल ट्रैक के मेंटेनेंस कार्य के चलते रेल फाटक पूरी तरह बंद रहेगा। उन्होंने इस दौरान हुई असुविधा पर खेद जताते हुए आम लोगों से गला नदी होते हुए लातेहार रेलवे कालोनी के रास्ते यात्रा करने की अपील की है

Latest News

बुनियादी विद्यालय सेमौरा में झंडोतोलन का समय सारणी हुआ निर्धारित Kandi