साकेत मिश्र की रिर्पोट
अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ कर थाना को किया सुपुर्द मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण सीताराम मेहता जनेश्वर मेहता के द्वारा लगाए गए आरोप के अनुसार बालू लदे उक्त दोनों ट्रैक्टर सड़क से अनियंत्रित होकर उनके घर के समीप पालतू पशुओं को चारा खिलाने वाला नाद में टक्कर मार दी जिसे नाद क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही कई पालतू मवेशी तथा पशु पालक सीताराम मेहता तथा जनेश्वर मेहता बाल बाल बचे जिसको देखते हुए पतीला गांव के लोगों ने अवैध बालू लदे दोनों ट्रैक्टर को पकड़कर अंचलाधिकारी अजय कुमार दास तथा थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार को संबंधित सूचना दिया सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे ।अंचलाधिकारी तथा थाना प्रभारी ने दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर कांडी थाना लाया गया।अंचला अधिकारी के अनुसार ट्रैक्टर मालिक खरौंधा ग्राम निवासी सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना ठाकुर का बताया जाता है। इस संबंध में सी ओ अजय कुमार दास ने बताया कि अवैध बालू लदे दोनों ट्रैक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही प्रखंड में अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ सघन छापेमरी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
विदित हो कि कोयल नदी के बालू घाट खरौंधा रानाडीह मोखपी से इन दिनों सैकड़ों की संख्या में बालू माफियाओं द्वारा अवैध बालू उठाओ कर महंगे दामों पर बेची जा रही है। शाम होते ही बालू से लदे ट्रैक्टरों की आवागमन होता था सड़क पर चलना मुश्किल साबित हो रहा है। परंतु अधिकारी पदाधिकारियों के द्वारा इन बालू माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। परिणाम स्वरूप आए न आए दिन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर से घटना घटती रहती है। वहीं कांडी थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि मैं अग्रिम करवाई हेतु प्रतिवेदन अंचलाधिकारी को भेज दिया हूं। आगे जैसा वरिये पदाधिकारी का आदेश होगा करवाई किया जाएगा।