आर के +2 उच्च विद्यालय भवनाथपुर के छात्र छात्राओं ने झारखंड एकेडमी काउंसिल( जैक) बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। result

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट

भवनाथपुर। आर के +2 उच्च विद्यालय भवनाथपुर के छात्र छात्राओं ने झारखंड एकेडमी काउंसिल( जैक) बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। साइंस में रिपा कुमारी ने 91.4 प्रतिशत लाकर विद्यालय टॉपर बनी।
इस परीक्षा में साइंस में  रिपा कुमारी 91.4 प्रतिशत लाकर विद्यालय टॉपर  बनी, दूसरा स्थान  सुशील कुमार 83.8प्रतिशत, तृतीय स्थान पंकज कुमार 82 प्रतिशत, चौथा स्थान धीरज कुमार 80.4 प्रतिशत, पांचवा स्थान  निधि कुमारी79.2प्रतिशत, छठा स्थान  प्रज्ञा कुमारी 79.2प्रतिशत, सातवा स्थान  छोटी कुमारी77.8प्रतिशत, आठवां स्थान दिव्या कुमारी 77.6प्रतिशत, नवा स्थान इशिका कुमारी  सिंह 77.4प्रतिशत, दसवां स्थान गुसिया खातून 77.4प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस विद्यालय में 173छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया जिसमें 153 छात्र-छात्राएं पास हुई । विद्यालय के प्राचार्य  अंकित त्रिवेदी  ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए उत्तीर्ण हुए विद्यार्थि के उज्जवल भविष्यवाणी की कामना की।

Latest News

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई, हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा वितरण Garhwa