भागो डिह ग्रीड से बी मोड़ रेहला ग्रीड में आने वाली 132 केवी लाइन कि 2 टावर आज आयी आंधी तूफान मे कोयल नदी में गिर गया bijli

नसीम अख्तर विधायक प्रतिनिधि , बिजली विभाग गढ़वा ने बताया की रमना भागो डिह ग्रीड से बी मोड़ रेहला ग्रीड में आने वाली 132 केवी लाइन कि 2 टावर आज आयी आंधी तूफान मे कोयल नदी में गिर गया
इसलिए भागो डीह से जो पावर बी मोड़ ग्रीड को मिलता था अब टावर निर्माण तक बाधित रहेगा ।
गढ़वा शहर को जो बिजली पहले बी मोड़ से मिलती थी वहीं बिजली मिलती रहेगी ।
टावर गिरने से पावर की  निरंतरता में थोड़ी बहुत फर्क होगी परंतु बिजली सामान्य स्थिति में मिलती रहेगी।
  गढ़वा शहर में आने वाली 33 के वी लाइन का जो 2 तार  कोयल नदी में गिर गया है ।
उसको मरम्मत का काम करने के लिए सारी एजेंसियों को लगाया गया है और इसे बहाल करने में 6 घंटे का समय लग सकता है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa