धुरकी थाना क्षेत्र के शक्ति गांव निवासी उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय धुरकी के अनिल यादव के पुत्र शशि यादव ने 10वीं बोर्ड के में 83.80% अंक लाकर अपने गांव तथा घर का नाम रोशन किया है
वही शशि के पिता ने बताया कि हमारे घर के सभी परिवार खुश हैं। चूंकि हम लोग गांव में रहते है इसलिए एग्जाम को तैयारी को लेकर बच्चों को साधन भर पूर नहीं मिल पाता है।
कम साधन व कम खर्चे में पढ़ाई कर बच्चों द्वारा अच्छा मार्क्स लाया गया है।
शशि यादव ने बताया कि मुझे पढ़ाई के पीछे हमारे स्कूल का काफी सहयोग रहा है क्लास के शिक्षक के द्वारा बहुत कुछ सीखने को मिला है इसी तरह लगन और पढ़ाई से अच्छे मार्क्स लाकर धुरकी प्रखंड का नाम रोशन करेंगे