पवित्र माह ए रमजान में विशुनपुर स्थित गौसिया मस्जिद में कुरान ए पाक खत्म पढा गया। ramjan

श्री बंशीधर नगर:-- रमजान का महीना  मुसलमानों के लिए रहमत बरकत व मगफिरत का महीना होता हैं। पवित्र माह ए रमजान में विशुनपुर स्थित गौसिया मस्जिद में कुरान ए पाक खत्म पढा गया। हाफिज याकूब साहब द्वारा 15 दिनों में कुरान ए पाक खत्म पढा गया। खत्म  कुरान ए पाक अवसर पर अंजुमन कमेटी के सदर तौहिद खान व अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा हाफिज याकूब साहब को  बुके व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
 इस अवसर पर हाफिज याकूब साहब ने कहा कि माह ए रमजान में नेक नियत से किया गया इरादा खाली नहीं जाता है। अल्लाह इस मुबारक महीने में एक नेकी के बदले 70 गुना नेकी देता है।उन्होंने कहा कि हर वो शख्स जिसे अल्लाह ने दौलत से नवाजा है वह पूरी इमानदारी से जकात निकाले इससे इंसान का माल महफूज और पाक होता है। इस अवसर पर तौहिद खान ने कहा कि 15 रमजान को खत्म कुरान ए पाक पढ़ा गया। उन्होंने कहा कि हाफिज याकूब साहब को 51786 रुपए देकर सम्मानित किया गया।
इन अवसर पर अल्लाह से
अपने मुल्क में आपसी भाईचारा अमन-चैन एवं सुख समृद्धि की दुआएं मांगी।
मौलाना एजाज अंजुम ने कहा कि इस पवित्र महीना में अपने माल 2.5प्रतिशत गरीब असहाय अपने आस पास लोगो के बीच इंदाद करना चाहिए। कार्यक्रम का अंत मे सलातो सलाम पढ़कर समापन किया गया।मौके पर मौलाना अब्दुल कादिर, मौलाना पैगाम रजा,
आमीन खान,लालबाबू खान,शमीम खान,
 खुर्शीद खान,अख्तर खान,मंसूर खान,फुलटून,शकील अहमद गुलु,
मेराजुद्दीन खान,सलाहू खान,फेराजुल खान,अजूबा खान,अजहरुल खान सहित अन्य लोग का नाम शामिल है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa