कसौधन वैश्य समाज, गढ़वा के अध्यक्ष उमेश कश्यप जी के नेतृत्व में उमेश कश्यप ने समाज के वरिष्ठ 15 सदस्य को लेकर पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के पलामू आवास पर (कसौधन जाती) को केंद्रीय O. B. C सूची में शामिल कराने को लेकर एवम कसौधन समाज के धर्मशाला सांसद मद से निर्माण कराने के लिए सांसद विष्णु दयाल राम से डाल्टेनगंज स्थित आवास पर सभी सदस्यों के साथ मुलाकात किए एवं सांसद को अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपे अपनी बातों को रखें
सांसद महोदय ने बहुत गंभीरता से बातों को सुने एवं अध्यक्ष उमेश कश्यप एवं पूरी टीम को आश्वासन दिए की मै आपके समाज का नाम केंद्रीय ओबीसी सूची में जुड़वाने का पूरी कोशिश करूंगा एवं अपने सांसद निधि मद से धर्मशाला का निर्माण करवाऊँगा मौके पर समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप उपाध्यक्ष सुरेंद्र कश्यप सचिव संतोष कश्यप कोषाध्यक्ष मनोज कश्यप उप सचिव विवेक कश्यप मीडिया प्रभारी आशीष कश्यप संरक्षक रघुवीर कश्यप, पृथ्वीनाथ कश्यप, लखन प्रसाद कश्यप, संतोष कश्यप, सदस्य अंकित कश्यप उपस्थित थें