कर्ज से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या news

लातेहार: मनिका में कर्ज से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सोनू कुमार लातेहार
लातेहार : मनिका प्रखंड के मनिका मटलौंग पथ के लाली मोड़ के पास मानसिक तनाव में विमलेश उरांव 22 वर्ष ने बुधवार की रात दुकान में शटर बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मिली जानकारी युवक दिनभर दुकान चलाता था। रात में जब परिजन खाना खाने के लिए बुलाने गए तो दुकान का शटर अंदर से बंद था। रात में पुलिस घटना स्थल पहुंची और शटर खोलकर शव को बाहर निकाला।

मिली जानकारी के अनुसार युवक दुकान चलाता था। उसने नया घर भी बनाया था। इसी दौरान युवक पर काफी कर्ज हो गया था। वह काफी दिनों से तनाव में रहता था। ग्रामीणों ने बताया कि काफी परेशान रहता था। मौके पर एसआई प्रदीप कुमार राय, एसआई मिथलेश कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa