झारखंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की बैठक में तीन मुद्दों पर चर्चा की गई। jjagarhwa

झारखंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के गढ़वा जिला इकाई की एक बैठक शहर के सहिजना मुहल्ला स्थित एएसडी प्ले स्कूल में आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में तीन मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें संगठन की मजबूती, मजदूर दिवस के अवसर पर 1 मई को धनबाद में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला की सफलता व स्मारिका के प्रकाशन शामिल हैं।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव सियाराम शरण वर्मा, प्रदेश सह सचिव सत्येंद्र चंदेल उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन के पदाधिकारी पिछले कुछ महीनों से निष्क्रिय हैं। उनके स्थान पर सक्रिय लोगों को मौका दिया जाए। इसके लिए वर्तमान पदाधिकारियों को एक नोटिस देने का निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि एक मई को धनबाद में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गढ़वा से पूर्व की भांति इस बार भी अधिक से अधिक संख्या में साथी जाएंगे। इस अवसर पर लोकार्पण होने वाले चौथे स्तंभ पत्रिका के लिए लेखन सामग्री, विज्ञापन 20 अप्रैल तक देने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर सोनू कुमार, अर्जुन चौधरी,अमरेश उरांव, मौजम्मिल अंसारी आदि उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa