प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य होता है।
गर्मी के देखते हुए जय भारत अखाड़ा टंडवा द्वारा शहर के टंडवा शिव मंदिर-हनुमान मंदिर मेन रोड टंडवा पर विसो सतुवान पूजा के शुभ अवसर पर पनशाला खोला गया। पनशाला का उद्घाटन मंदिर के पुजारी द्वारा पुजा पाठ कर एवं अखाड़ा के सारे पदाधिकारीओ एवं सदस्यों के संयुक्त रूप से किया गया। इसकी जानकारी देते हुए अखाड़ा के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के टंडवा में मंदिर प्रांगण में पनशाला खोला गया है। ताकि गर्मी के दिनों में राहगीरों को पानी पीने में दिक्कत न हो। इसका लाभ इस पथ से गुजरनेवाले और पानी की तलब रखनेवालों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में पानी पिलाना पुण्य की काम है। उन्होंने कहा कि जय भारत अखाड़ा के द्वारा प्रत्येक वर्ष पनशाला खोला जाता है। ताकि राहगीरों को पानी आसानी से मिल सके। इस मौके पर आखड़ा के सारे सद्स्य सहित कई लोग उपस्थित थे।