विशुनपुरा
क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप साही ने राज्य सम्पोषित योजना अंर्गरत अमहर मेन रोड से सोनडीहा गांव तक लगभग 3 करोड़ की लागत से पथ निर्माण का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया.
मौके पर भानु प्रताप साही ने कहा कि अमहर गांव के ग्रामीणों ने इस सड़क मांग किये थे. उसे पूरा किया गया. सड़क का निर्माण हो जाने से सोनडीहा गांव मुख्य सड़क से जुड़ जाएगा. गांव मुख्य सड़क से जुड़ जाने से गांव का सर्वाधिक विकास हो पायेगा. उन्होंने कहा कि सड़क विकास का आइना है. जबतक विकास का किरण दिखाई नही देगा तबतक समाजिक विकास नही हो पायेगा. उन्होंने कहा कि गांव में बिजली नही था. कुछ इलाके में बिजली जलता था. लेकिन अब भगोडीह में पावर ग्रिड एवम सारंग में पावर सबस्टेशन बनवा दिए जाने से इस क्षेत्र में 22 घण्टा बिजली दिलाने का कार्य किया हु.
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के पुराने नेता विशुनपुरा में लोगो को घर गिराने का कार्य कर रहे है. और वे लोग अब आतंकवादी से भी गल्ले मिला लिए है. वैसे नेता हमारे क्षेत्र में स्कूल, सड़क सहित विभिन्न योजनाओं को रोकवाने का कार्य कर रहे है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की विकास कार्यो से घबराते हुए आतंकवादी से गले मिला लिए है.
और वैसे लोग भानु को उग्रवादी बता रहे है.
उन्होंने कहा की विशुनपुरा में ढाई करोड़ की लागत से इंटर कॉलेज बनवाने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने रामनवमी पूजा को लेकर तुगलगी फरमान ढोल डीजे पर रोक लगाई थी. लेकिन हिन्दू भाइयो ने रामनवमी पूजा में डोल तरसा डीजे बजाते हुए हर्षोउल्लास से रामनामी का पूर्व मनाने का कार्य किया.
उन्होंने कहा कि सरकार ने रमजान के महीने में होने वाली बंशीधर महोत्सव को रोकवाने का कार्य किया है. सरकार ने हिंदुओ की भावनाओ से खेलने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि हेमंत की सरकार में गाड़ी, बालू एवम बिजली उपभोक्ताओं को पकड़ कर लोगो को लूटने का कार्य किया जारहा है.
इस दौरान विधायक ने पिपरी बाजार में विद्यालय भवन मरम्मती कार्य का शिलान्यास किया.