जय भीम जन जागरूकता क्लब द्वारा भव्य प्रभातफेरी निकाला गया bhim

जय भीम जन जागरूकता क्लब  द्वारा भव्य प्रभातफेरी निकाला गया
श्री बंशीधर नगर-प्रखंड के नरही पंचायत अंतर्गत सिंहपुर ग्राम में शुक्रवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर जय भीम जन जागरूकता क्लब के तत्वावधान में बाजे गाजे के साथ भव्य प्रभातफेरी का आयोजन किया गया प्रभातफेरी कार्यक्रम स्थल से निकलकर मर्चवार, सिंहपुर,जासा, सलसलादी गांव के विभिन्न टोलों का भ्रमण करते हुये पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंचकर सम्पन्न हो गया प्रभातफेरी में शामिल लोग डॉ भीमराव अंबेडकर अमर रहे,नेक बनो एक बनो,जय जय जय भीम आदि नारे लगा रहे थे।जय भीम जन जागरूकता क्लब के अध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि क्लब द्वारा शाम में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा विगत तीन वर्षों से बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह का आयोजन भव्य तरीके से किया जाता रहा है।प्रभातफेरी में पंचायत के मुखिया मनोज ठाकुर,उप मुखिया शारदा पासवान,क्लब के सचिव सुदामा राम,पूर्व वार्ड सदस्य नागेन्द्र राम,महेन्द्र राम,नन्दू राम,सत्येन्द्र कुमार ठाकुर,सोनू पासवान,अंदेश पासवान,अखिलेश कुमार,विनय कुमार,अरुण कुमार,नंदू राम,राजेश पासवान,चन्दन पासवान,कामेश्वर राम,बचनु राम,परशु राम,उमेश राम,राकेश राम,रानी कुमारी,सुषमा कुमारी,तारा देवी,अंजली कुमारी,रीता देवी,मालती देवी,शीतल कुमारी, काजल कुमारी सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa