भाजपा नेताओं ने किया बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण babasaheb

भाजपा नेताओं ने किया बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण
श्री बंशीधर नगर-संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर  जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने बाबा बंशीधर मन्दिर परिसर स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयां बांटी। मौके पर उपस्थित नेताओं ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया एवं समाज के सभी वर्गो गरीब, दलित ,शोषित ,वंचित, पिछड़ों को उनके हक व अधिकारों के लिये संविधान में जगह दिया आज हम सबो को उनके जयंती के अवसर पर समाज के सभी वर्गो को एक साथ मिलकर चलने एवं देश हित में अपना योगदान देने की जरूरत है।मौके पर लक्ष्मण राम, अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता,विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ,सुधीर प्रजापति,लाला पासवान, संजय कसेरा, अभिषेक राम, अविनाश कुमार,भरत राम,शिक्षक राजनाथ राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa