भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में वर्ल्ड ओरल हेल्थ डें पर आम जनों को दी गई जानकारी..
भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में वर्ल्ड ओरल हेल्थ डें
पर आम जनता लोगों को आयुष चिकित्सक अभिनीत विस्वास ने लोंगो को जानकारी देते हुए बताया
कि माता अपने छोटे बच्चे को दूध पिलाने खिलाने के बाद जो ब्रश नहीं कर पाते हैं उनको सूती कपड़ों से उनका दांत और जीभ साफ करें बड़े लोग सुबह में ब्रश तो करते ही हैं रात में खाने के बाद भी अपने दांत और जीव को साफ करें साफ सुथरा रखेंगे मुख रोगों से बचेंगे खैनी गुटखा पान बीड़ी सिगरेट से आजकल कैंसर का रोग बढ़ रहा है। इसका सेवन ना करें यदि मुंह के अंदर किसी भी प्रकार का छाला हो या दांत में दिक्कत हो तो दंत चिकित्सक से मिले कोई भी रोग यदि ना भि हो 2 महीने में 6 महीने के अंतराल एक बार अवश्य दंत चिकित्सक से जांच करवाएं ।