चैत्र नवरात्र पूजा के अवसर पर गाजे बाजे के साथ भब्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु सामिल हुए. vishunpura

विशुनपुरा
प्रखंड के पिपरी में चैत्र नवरात्र पूजा के अवसर पर गाजे बाजे के साथ भब्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु सामिल हुए. 
कलश यात्रा पिपरी कला हनुमान मंदिर से चल कर बाजार, विद्यालय रोड होते हुए बाकी नदी के तट पर पहुची. जहाँ आचार्य शौकेश धर दुबे के द्वारा वैदिक मंत्रोचारण से कलश में जल भरी गयी.
उसके बाद श्रद्धालु ने कलश में जल भरकर माथे पर लिए पुनः विद्यालय रोड होते हुए मंदिर परिसर में लाकर कलश स्थापित की गयी.
कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु जय माता दी कि उद्घोष के साथ चल रहे थे.
इस अवसर पर पिपरी कला हनुमान मंदिर कमिटी के द्वारा चैत्र नवरात्र के अवसर पर नव दिन का नवायः प्रयायन यज्ञ कराया जारहा है.
इस मौके पर मंदिर अध्यक्ष जगदीस यादव, सचिव लक्ष्मण चन्द्रवँशी, कोषाध्यक्ष वैजनाथ चन्द्रवँशी, मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, अवधेश चन्द्रवँशी, धर्मेंद्र सिंह, वृछ पाल, रघुवीर यादव सहित कई श्रद्धालु सामिल थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa