एक अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया sarab

मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट

मेराल प्रखंड अंतर्गत दुलदुलवा गांव निवासी को मंगलवार को एक अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के दुलदुलवा गांव के एक अवैध शराब कारोबार के प्राथमिक अभियुक्त महेंद्र साव पिता शिव साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया गिरफ्तार महेंद्र साव के खिलाफ 27 फरवरी को थाने में उत्पाद अधिनियम के 29/2023 धारा 272/273/290 भादवी एवं धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
थाना प्रभारी नीतीश कुमार यह भी बताया कि लगातार क्षेत्र में शराब को लेकर छापेमारी की जा रही है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa