संवाददाता!
मनातू/पलामू।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले। वतन पर मरने वालों का बाकी यही निशां होगा।
*युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करेगा वीरों की शहादत: बृजेश शुक्ला*।
*जितेंद्र कुमार पटवे की रिपोर्ट।*
23 मार्च दिन गुरुवार को मेदिनीनगर के शहीद भगत सिंह चौक पर पलामू के पूर्व सैनिकों द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव जी की शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। साथ ही राजगुरु एवं सुखदेव जी की शहादत को नमन किया गया। शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि अमर शहीदों का बलिदान राष्ट्र के प्रति सदैव युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करता रहेगा। देश की आजादी के लिए भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव ने हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ गए और देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए । इनका शौर्य और साहस आज भी युवाओं को प्रेरित करता है। देश के आजादी की लड़ाई में इन महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश सर्वोपरि नारे को बुलंद करते हुए पूर्व सैनिकों ने देश के वीर सपूतों की शहादत को नमन किया।