अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं अंतरराष्ट्रीय वानिकी दिवस पर संयुक्त रूप से एक सेमिनार का आयोजन एवं पौधारोपण किया गया. garhwa

गढ़वा जिला स्थित श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय गढ़वा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो भास्कर कुमार के नेतृत्व मे  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस  एवं अंतरराष्ट्रीय वानिकी दिवस पर संयुक्त रूप से एक सेमिनार का आयोजन एवं पौधारोपण किया गया.
जिसका शुभारंभ  प्राचार्य ने करते हुए कहा कोई राष्ट्र तब ही बेहतर होगा जब वंहा की महिला शिक्षित एवं देश के हर क्षेत्र में जब पुरुषों के साथ काम करेगी तभी यह संभव हो पाएगा .जिसमे महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका  डॉ परमेश्वर प्रसाद साहू ,प्रो शोभा कुमारी, डॉ विनीता दीक्षित  एवं डॉक्टर SBD गुप्ता निरीक्षक के रूप में योगदान दिये. इस कार्यक्रम में भाषण एवं कविता  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शिवम कुमार चौबे ,अनिकेत चौबे ,राजन कुमार ,अलका कुमारी अहम भूमिका में रहे. लालसू सिंह,रॉबिन कश्यप, आकाश तिवारी, रुपाली सोनी, दीप्ति तिवारी ,सोनू कुमार गुप्ता ,सोनी कुमारी,कमलकांत महतो, अनुज कुमार ,अनु कुमारी, अलका तिवारी, जानवी तिवारी ,खुशी कुमारी , मुस्कान कुमारी, फुलवंती कुमारी ,हेमलता कुमारी, मोहिनी कुमारी, पूजा कुमारी ,तेजस्विनी कुमारी आदि स्वयमसेवक मौजूद रहे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa