जिसका शुभारंभ प्राचार्य ने करते हुए कहा कोई राष्ट्र तब ही बेहतर होगा जब वंहा की महिला शिक्षित एवं देश के हर क्षेत्र में जब पुरुषों के साथ काम करेगी तभी यह संभव हो पाएगा .जिसमे महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका डॉ परमेश्वर प्रसाद साहू ,प्रो शोभा कुमारी, डॉ विनीता दीक्षित एवं डॉक्टर SBD गुप्ता निरीक्षक के रूप में योगदान दिये. इस कार्यक्रम में भाषण एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शिवम कुमार चौबे ,अनिकेत चौबे ,राजन कुमार ,अलका कुमारी अहम भूमिका में रहे. लालसू सिंह,रॉबिन कश्यप, आकाश तिवारी, रुपाली सोनी, दीप्ति तिवारी ,सोनू कुमार गुप्ता ,सोनी कुमारी,कमलकांत महतो, अनुज कुमार ,अनु कुमारी, अलका तिवारी, जानवी तिवारी ,खुशी कुमारी , मुस्कान कुमारी, फुलवंती कुमारी ,हेमलता कुमारी, मोहिनी कुमारी, पूजा कुमारी ,तेजस्विनी कुमारी आदि स्वयमसेवक मौजूद रहे.