समर्पण भाव से किए गए कार्य और मेहनत से जीवन में नई इबारत लिखा जा सकता है -निदेशक
उत्कृष्ट कार्य के लिए बच्चों को किया गया सम्मानित।
स्थानीय जीएन कॉन्वेंट (10+2) स्कूल में वार्षिक त्रिदिवसीय सम्मान समारोह कार्यक्रम के समापन दिवस के अवसर पर निदेशक मदन केशरी, उपप्राचार्य बीके ठाकुर और वरिष्ठ शिक्षकों ने विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुमारम्भ किया अपने सम्बोधन में निदेशक ने सबसे पहले वार्षिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समस्त छात्र छात्राओं पर पूर्ण विश्वास है यदि निरतंर अपने कार्यों के प्रति संवेदनशील और ईमानदार रहेंगे तो निश्चित रूप से एक दिन कामयाब होंगे।मन में है विश्वास-पूरा है विश्वास हम होंगे कामयाब एक दिन। छात्र छात्राओं ने जो विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है यह स्कूली कार्यों सहित उनके सफल जीवन के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
वे सभी नए मुक़ाम गढ़ रहें हैं। आपके कार्य एवं लगन काफी ही सराहनीय है।विद्यालय आपको शिक्षा और संस्कार से सजा और सवांर रहा है।भविष्य निर्माण में शिक्षकों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। आज की प्रतियोगिता कल के लिए कैरियर बन सकता है।यह आपके कार्यकुशलता को निखारता है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर स्टैण्डर्ड एल के जी से लेकर स्टैण्डर्ड पांच तक के बच्चों को प्रशस्ति पत्र,मेडल और गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया।जबकि दूसरे दिवस पर स्टैण्डर्ड 6 से लेकर स्टैंडर्ड 8 तक के बच्चों को सम्मानित किया गया वहीं समापन दिवस के अवसर पर स्टैंडर्ड 9 से लेकर 11 क्लास के बच्चों के बीच प्रशस्ति पत्र, मेडल और गिफ्ट प्रदान किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे योग दिवस, चित्रांकन, कलश सजाओ, दीप सजाओ, रंगोली प्रतियोगिता, राखी मेकिंग, आजादी का अमृत महोत्सव, निबन्ध लेखन, भाषण कला प्रतियोगिता आदि में अव्वल स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं के बीच क्रमानुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक विनय दुबे, उदय प्रकाश, नीरा शर्मा, सरिता दुबे, रिजवाना शाहिन नीलम केशरी, मुकेश भारती, सुनीता कुमारी, शिवानी कुमारी आदि की भूमिका सराहनीय रही।