राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन का हुआ देवघर आगमन बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना
देवघर संवाददाता शुभम सिंह की रिपोर्ट
आज महामहिम राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन का देवघर आगमन हुआ। इस दौरान पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत महामहिम राज्यपाल महोदय देवघर परिसदन पहुँचे,
जहां उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री व पुलिस अधीक्षक श्री सुभाष चंद्र जाट, उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद, प्रशिक्षु आईएएस श्री अनिमेष रंजन के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात महामहिम राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन को देवघर परिसदन परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पाश्चत महामहिम राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व तिर्थ पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया गया। इसके पश्चात महामहिम राज्यपाल द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गयी।
इसके अलावा पूजा अर्चना पश्चात मौके पर उपस्थित उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री ने महामहिम राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह व बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद प्रदान किया।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री सुभाष चंद्र जाट, उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद, अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी श्री दीपांकर चौधरी, प्रशिक्षु आई.ए.एस श्री अनिमेष रंजन एवं संबंधित अधिकारी, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।