भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट
*भवनाथपुर पंसस अध्यक्ष ने बीस में विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा पंसस के मानदेय मामला उठाने पर दिया धन्यवाद*
भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा बुधवार को राज्य विधानसभा में राज्य के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि "पंचायत समिति सदस्य" एवं "वार्ड सदस्य" के मानदेय का मामला उठाने पर भवनाथपुर प्रखण्ड के पंचायत समिति सदस्य संघ के अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य भवनाथपुर चन्दन कुमार ठाकुर ने भवनाथपुर विधायक को धन्यवाद देते हुए आभार जताया है। चन्दन ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधी भी पंचायत चुनाव जीत कर जनता के सेवा में लगे हुए हैं। नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधी पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य के निर्वाचन के आठ माह बाद भी मानदेय नहीं मिला है। राज्य के उपरोक्त प्रतिनिधियों के दुख को माननीय विधायक ने समझते हुए मामला को सदन में उठाकर उपरोक्त पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान देने का कार्य किए हैं ।इसके लिए पंचायत समिति सदस्य संघ की तरफ से माननीय विधायक को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।