बेतला नेशनल पार्क प्रत्येक मंगलवार दिन को रहेगा बंद। betla

बेतला नेशनल पार्क प्रत्येक मंगलवार दिन को रहेगा बंद।

सोनू कुमार/बरवाडीह
बेतला नेशनल पार्क प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार दिन को पार्क रहेगी बंद .!डिप्टी डायरेक्टर प्रजेशकांत जैना के आदेश पर बेतला वन क्षेत्र पदाधिकारी शंकर पासवान ने बताया की भारत सरकार पर्यावरण वन एव जलवायू परिवर्तन मंत्रालय राष्टीय उधान मे प्रत्येक सप्ताह के मंगवार को पार्क रहेगी बंद करने का आदेश है इसलिए पर्यठको से अपील है की मंगलवार को पार्क भ्रमण नही कराया जाएगा मंगवार को छोडकर सभी दिन पुर्व की तरह पार्क खुला रहेगा ...!

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa