शिव कलश यात्रा में शामिल हुए मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार thana prabhari

संवाददाता!
मनातू/पलामू!
शिव कलश यात्रा में शामिल हुए मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार।
इस कलश यात्रा में रंगेया पंचायत मुखिया कुसमी देवी व 20 सूत्री उपाध्यक्ष सीना यादव भी हुए शामिल।
हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष गाजे बाजे के साथ शिव कलश यात्रा में हुए शामिल।*
मनातू प्रखंड के रंगेया पंचायत अंतर्गत ग्राम रंगेया शिव मंदिर प्रांगण से जौ बाबा धौ थान तक शिव कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
मौके पर थाना प्रभारी कमलेश कुमार, रंगेया पंचायत मुखिया कुसमी देवी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष सीना यादव, मुरारी यादव आदि लोगों के द्वारा पंडित धनंजय पाठक के मार्गदर्शन में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई।
झौ बाबा स्थित नदी से जल का उठाव कर शिव मंदिर प्रांगण में कलश की स्थापना की गई।
मौके पर संजय यादव, प्रवेश यादव, टुनू यादव, अजय दास, कैलाश यादव, नारायण साव, प्रमोद यादव, केदार राम, शिवनंदन राम, अजय राम, सुषमा देवी, मूंगेसर यादव, चंदन यादव सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शिव कलश यात्रा में भाग लिये

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda