सुशील उरांव बने आम आदमी पार्टी के लातेहार प्रखंड अध्यक्ष sushil

सुशील उरांव बने आम आदमी पार्टी के लातेहार प्रखंड अध्यक्ष


सोनू कुमार/लातेहार
लातेहार : रविवार को लातेहार उत्सव मंडप में जिलाध्यक्ष परमेश्वर गंझू की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी लातेहार जिला कमेटी की बैठक हुई। जिसमें सुशील उरांव को सर्वसम्मति से लातेहार प्रखंड अध्यक्ष जबकि सचिव सारू अंसारी को बनाया गया।मौके पर नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि वे लातेहार प्रखंड में संगठन को मजबूत करने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन में सामाजिक न्याय के धरोहर अरविन्द केजरीवाल के सपने को साकार करने के लिए वे लगातार पार्टी हित में काम करते रहेंगे।इस मौके पर राजेश उरांव, दिनेश प्रसाद, कुलदीप तिर्की, उपेंद्र दुबे, राम चरण राम, फैजान आलम, रिंकू खान, जिला संयोजक परमेश्वर गंझू, चंदवा प्रखंड अध्यक्ष दिनेश प्रसाद समेत कई कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa