फाइलेरिया मुक्ति अभियान का शुभारंभ, दो वर्ष से ऊपर सभी लोगों को दी जाएगी फाइलेरिया की दवा nagar

फाइलेरिया मुक्ति अभियान का शुभारंभ, दो वर्ष से ऊपर सभी लोगों को दी जाएगी फाइलेरिया की दवा 


 श्री बंशीधर नगर:  प्रखंड के गरबांध पंचायत में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया।  एसडीओ आलोक कुमार,सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह,जिला भी. बी. डी. सलाहकार अरविन्द कुमार द्विवेदी,डीपीएम प्रवीण सिंह, उपाधिक्षक डॉ सुचित्रा कुमार ने  भाई लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर  एसडीओ आलोक कुमार ने  कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से हाेने वाला संक्रामक रोग है।  वहीं सिविल सर्जन ने कहा की इससे बचाव के लिए सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त में दवा दी जा रही है। एक पखवारा तक चलने वाला फाइलेरिया मुक्ति अभियान में कार्यक्रम की सफलता के लिए आशा,आंगनबाड़ी एवं प्रशिक्षित वॉलेंटियर को लगाया गया है। जो घर-घर जाकर दो वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को दवा की खुराक देंगे। दो से पांच वर्ष के बच्चों को डीईसी एवं एल्बेडाजोल की एक-एक गोली,छह से चौदह साल के किशोर को डीईसी की दो तथा एल्बेडाजोल की एक गोली तथा15 साल के ऊपर के लोगों को डीईसी की तीन गोली एवं एल्बेंडाजोल की एक गोली की खुराक दी जाएगी। टीम के समझ ही दवा खिलाने का निर्देश दिया गया है। डीईसी की गोली खाली पेट नहीं खाना है एवं एल्बेंडाजोल की गोली को चबाकर खाना है। दो साल के कम उम्र के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को दवा नहीं खिलाई जाएगी।
: इसके अलावा जो गंभीर बिमारी से पीड़ित हैं उन्हें भी दवा नहीं दी जाएगी। महामारी  विशेषज्ञ संतोष मिश्रा ने बताया कि फाइलेरिया में पैरों, हाथों में सुजन आ जाती है। जिसे हाथी पैर कहा जाता है। विश्व के 40 फीसद रोगी भारत में पाए गये हैं। इससे मुक्ति के लिए सरकार द्वारा मुफ्त में दवा दी जा रही है। उन्होंने फाइलेरिया से बचाव के लिए सोने के समय मच्छरदानी का प्रयोग करने एवं घर के आसपास साफ-सफाई रखने की आवश्यकता जताई है। उन्होंने बताया कि घरों के इर्द-गिर्द गंदगी रहने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है। जिससे कई प्रकार की संक्रामक बिमारी फैलती है। मौके पर एम टी एस विजय पाठक, ब्लॉक डाटा मैनेजर अनुरंजन पांडे, असफाक अहमद, केयर ईन्डीया से विजय पाण्डेय,लेखापाल करुणा कुमारी, दिलीप शर्मा समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa