बीडीओ ने
प्रखण्ड कर्मियों के साथ किया बैठक
श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने प्रखण्ड कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में उन्होंने सभी पंचायत सचिवों को पंचायत भवन साफ सुथरा रखने,सभी पंचायत सचिवालयों में एक से डेढ़ लाख की लागत से पुस्तकालय खोलने तथा अधिक से अधिक लोगो को रोजगार सृजन कराने का निर्देश दिया.उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया.उपस्थित कर्मियों को जानकारी देते हुये बीडीओ ने बताया कि नेशनल लेवल मॉनिटर की टीम आगामी 12 फरवरी को चितविश्राम, पिपरडीह तथा 13 फरवरी को गरबाँध व विलासपुर पंचायत में जांच करेगी.उन्होंने कहा कि सभी कर्मी इसे ध्यान में रखते हुये अभिलेख सहित सभी तैयारी कर लेंगे.बैठक में प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी राजदीप कुमार,प्रखण्ड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना स्नेहा सिंह,प्रखण्ड समन्वयक पंचायत राज कौशल कुमार,पंचायत सचिव बिरेन्द्र कुमार सिंह,नंद कुमार मेहता,प्रशांत कुमार,ज्ञानचन्द केसरी,विकास कुमार,रोजगार सेवक आलोक राज,आनन्द कुमार विश्वकर्मा, श्रवण राम,ज्ञानरंजन चतुर्वेदी, बिरेन्द्र यादव,सहायक अभियंता अखिलेश गुप्ता,कनीय अभियंता अशोक कुमार,रणधीर कुमार,जितेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।