विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये रचनात्मक विकास कराने की मांग कि nagar

नप अध्यक्ष ने भारत सरकार के केंद्रीय पर्यटन मंत्री को पत्र प्रेषित कर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये रचनात्मक विकास कराने की मांग कि
श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने भारत सरकार के केंद्रीय पर्यटन मंत्री को पत्र प्रेषित कर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये रचनात्मक विकास कराने की मांग किया है.प्रेषित पत्र में कहा गया है कि केतार में भगवती मंदिर, धुरकी में सुखलदरी जलप्रपात, नगर उंटारी में बाबा बंशीधर मंदिर,राजा पहाड़ी शिव मंदिर,आशुतोष महादेव मंदिर,बभनी खांड डैम,रमना में चांद राज पहाड़ी,इन सभी स्थलों पर पर्याप्त झारखण्ड सरकार की भूमि उपलब्ध है.यहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये पार्क ,प्रवेश तोरण द्वार,सामुदायिक शौचालय, दुकान,पेयजल की सुविधा,बच्चों के लिये चिल्ड्रेन पार्क,सोलरयुक्त स्ट्रीट लाइट,बड़े बड़े पत्थरो को विभिन्न कलाकृतियों का रूप प्रदान कर आकर्षक व मनमोहक स्थल बनाया जा सकता है.केतार माँ भगवती मंदिर ,नगर उंटारी बाबा बंशीधर मंदिर व राजा पहाड़ी शिव मंदिर आदि स्थलों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.बिहार व उत्तरप्रदेश की सीमा से सटे होने के कारण आस पास के राज्यो से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते रहते हैं. चैत व श्रावणी मेला एक माह तक चलता है.नगर पंचायत अध्यक्ष ने उक्त पर्यटन स्थलों को विकसित कराने का अनुरोध किया है.उन्होंने इस आशय की प्रति प्रदेश के मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार के पर्यटन विभाग,नगर विकास व आवास विभाग के सचिव व जिले के उपायुक्त को भी प्रेषित किया है.।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa