उग्रवादियों ने सड़क निर्माण में लगी मिक्सचर मशीन और ट्रैक्टर को जलाया, बिना आदेश के काम शुरू नहीं करने की दी चेतावनी latehar

लातेहार: उग्रवादियों ने सड़क निर्माण में लगी मिक्सचर मशीन और ट्रैक्टर को जलाया, बिना आदेश के काम शुरू नहीं करने की दी चेतावनी


सोनू कुमार/बरवाडीह

लातेहार : जिले के मनिका थाना क्षेत्र के रांकीकला गांव में मंगलवार की दोपहर तुम्बागड़ा से छिपादोहर तक सड़क निर्माण कार्य में लगी मिक्सर मशीन व ट्रैक्टर को उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया।बताया जाता है कि तीन की संख्या में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के उग्रवादी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये थे।
 उन्होंने सबसे पहले हवा में फायर किया। उसके बाद वहां काम कर रहे मजदूरों व संचालकों को तमंचे के बल पर कब्जे में ले लिया। इसके बाद उग्रवादियों ने काम में लगी मिक्सर मशीन और ट्रैक्टर में आग लगा दी।इस दौरान वहां काम कर रहे मजदूरों को उग्रवादियों ने धमकाया और कहा कि अगर बिना संगठन के आदेश के दोबारा काम शुरू किया गया तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद सभी वहां से फरार हो गये।
घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa