कब्रिस्तान के पास पूर्व विधायक का नहीं हैं कोई जमीन, अफवाह फैला रहे हैं झामुमो के लोग:- भाजपा garhwa

कब्रिस्तान के पास पूर्व विधायक का नहीं हैं कोई जमीन, अफवाह फैला रहे हैं झामुमो के लोग: भाजपा
फोटो संख्या- मीडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी
गढ़वा। अचला-नावाडीह कब्रिस्तान के पास पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी का कोई जमीन नहीं हैं। झामुमो के लोग मंत्री मिथिलेश ठाकुर के नाकामी को छिपाने के लिए इस तरह का भ्रम फैला रहे हैं कि वहां पूर्व विधायक का जमीन हैं, उसे बचाने के लिए कब्रिस्तान के रास्ते बाइपास सड़क बनेगा। उक्त  बातें भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर कब्रिस्तान के पास पूर्व विधायक का जमीन हैं, तो झामुमो के लोग साबित करें। वहां पर पूर्व विधायक का जमीन साबित हो जाने के बाद उसी जमीन पर होते हुए बाइपास सड़क का निर्माण कराया जाए। ताकि कब्रिस्तान को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि झामुमो के लोग मंत्री और संवेदक में हुए साठगांठ को छिपाने के लिए इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री को अगर कब्रिस्तान बचाने की इतना ही चिंता हैं और राज्य सरकार के पास फंड की कमी हैं, तो मंत्री अपना निजी कोष से कब्रिस्तान के पास क्यों नहीं फ्लाईओवर का निर्माण करा दे रहे हैं। इस मामले में मंत्री और झामुमो कार्यकर्ताओं की पूरी तरह पोल खुल चुकी हैं। अब गांव-गांव में आम चर्चा शुरू हो चुका हैं कि बाइपास निर्माण कार्य के संवेदक और मंत्री में साठगांठ हो चुका हैं। इसी कारण से वहां पर पहले का डिजाईन को हटाकर कब्रिस्तान होते हुए सड़क बनाने का प्लानिंग किया गया हैं ताकि ठेकेदार को कम लागत में ही सड़क निर्माण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि मंत्री कई अवसरों पर अपने निजी फंड का हवाला देकर विकास का ढिंढोरा पीटते हैं। इस कब्रिस्तान को बचाने के लिए आखिर मंत्री अपना निजी फंड का उपयोग क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री अपना निजी फंड से फ्लाई ओवर बनाने का शुरूआत कराएं। उस कार्य में पूर्व विधायक भी अपनी ओर से आर्थिक सहयोग करेंगे ताकि कब्रिस्तान को बचाया जा सके।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa