अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, के द्वारा गढ़वा जिला की एक बैठक सम्पन्न हुआ garhwa

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, के द्वारा गढ़वा जिला की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान शंकर की अध्यक्षता में ज्योति श्री पिक्चर प्लेस गढ़वा में हुई जिसमें गढ़वा वैश्य समाज के 25 उपजातियों के   अध्यक्ष  एवं महामंत्री शामिल हुए बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री संजय चौधरी के द्वारा किया गया बैठक में उपस्थित सभी सभी समाज के अध्यक्ष अपनी अपनी बात को रखें
 प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान शंकर  ने कहा कि सभी समाज को  एकजुट होना बहुत जरूरी  है।  वैश्य समाज के  हर समस्या के लिए मैं 24 घंटे खड़ा रहूंगा!
 महासभा के टीम को पंचायत से लेकर प्रदेश तक संगठित करने की जरूरत है 
 हम सभी लोगों को अपने हक और अधिकार के लिए  आगे आने की जरूरत है आज हम सभी को अपने संख्या के अनुसार अधिकार नहीं मिल रहा है जब तक हम सभी एकता का परिचय नहीं देंगे संगठित होकर नहीं रहेंगे हमें अपने अधिकार लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा आए दिन  लूट हत्या। रंगदारी कमजोर वर्गों को जमीन पर दबंगों द्वारा  कब्जा ,ऐसी  समस्या से समाज  गर्सित है समाज के निचले स्तर के व्यक्ति को लाभ पहुंचाकर समाज को अग्रणी शिखर पर पहुंचाने का काम करेंगे  मौके पर उपस्थित सुरेंद्र जायसवाल  रविंद्र जयसवाल , उमेश कश्यप राजकुमार मद्धेशिया ,विनोद जयसवाल ,दौलत सोनी, उमेश अग्रवाल  अरविंद गुप्ता , जितेंद्र कमलापुरी,  पूनमचंद कांशयकार चन्दन केसरी, उमेश अग्रवाल , बबलू जायसवाल कंचन साहू ,सत्येंद्र कुमार
 धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर युगल किशोर प्रसाद ने किया

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa