श्री घटवार बाबा मंदिर तीर्थ क्षेत्र के द्वारा आयोजित पूजन मेला सह भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन garhwa

विकास कुमार की रिपोर्ट 
                   कल दिनांक 18 फरवरी 2023 दिन शनिवार को श्री घटवार बाबा मंदिर तीर्थ क्षेत्र के द्वारा आयोजित पूजन मेला सह भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन विमल नगर सुखबाना सोनपुरवा में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में किया गया इस कार्यक्रम का उद्घाटन भूतपूर्व विधायक सह मंत्री श्री गिरिनाथ सिंह समाजसेवी राकेश पाल राजीव रंजन चौबे कंचन जायसवाल नवादा पंचायत के मुखिया पति सुरेंद्र प्रसाद यादव   
उडसुगी  पंचायत के मुखिया पति राजन उरांव तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह सचिव सत्यनारायण दुबे भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया इस भक्ति जागरण कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर गिरिनाथ सिंह ने कहा कि भक्ति जागरण घटवार बाबा तीर्थ क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा इस तरह के कार्यक्रम समाज में सदैव होना चाहिए ट्रस्ट के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने कहा कि इस परिसर को सभी समाज के लोगों के साथ मिलकर नई दिशा देने का काम करेंगे ट्रस्ट के संरक्षक विनोद जयसवाल उर्फ़ नेताजी ने कहा कि हम सभी गढ़वा वासी मिलकर इस परिसर के विकास में सदैव तत्पर रहेंगे।
               इस अवसर पर मंच का संचालन कर रहे शंकर प्रताप विश्वकर्मा ने कहा की घटवार बाबा के दर्शन पाकर हम सभी जीव आज धन्य है हमें तन मन धन से सहयोग करके इसके विकास में एक नई लकीर खींचना है इस अवसर पर विकेश सिंह नितेश सिंह सुरेश महतो श्यामानंद पांडे सहित गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों के हजारों श्रोता एवं भक्त उपस्थित थे

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa