आज दिनांक 22 फरवरी 2023 को उपायुक्त, गढ़वा रमेश घोलप के द्वारा गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत अंतर्गत धर्मडीहा ग्राम के मुसहर परिवारों के बीच उपलब्ध कराए गए भूमि पट्टा पर स्वीकृत आवास के तहत आवास निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं नींव खुदाई का कार्य किया गया। उक्त गांव के कुल 17 मुसहर परिवारों को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत लाभान्वित किया गया है एवं सभी को 3-3 डिसमिल भूमि पट्टा प्रदान किए गए हैं। मुसहर परिवारों को पुनर्स्थापित करने हेतु भूमि पट्टा, आवास निर्माण, पशु शेड आदि मुहैया कराया गया है। साथ ही 17 मुसहर परिवारों के कुल 77 सदस्यों का आधार कार्ड, राशन, पेंशन, कास्ट सर्टिफिकेट आदि बनवाते हुए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया गया है।
उक्त लोगों के बीच धोती-साड़ी, कंबल खाद्यान्न एवं श्रम कार्ड वितरित किए गए हैं। इस दौरान उपायुक्त श्री घोलप द्वारा लोगों को भूमि पट्टा से संबंधित आवश्यक कागजात दिए गए। लोगों के आवासन को आसान बनाने हेतु पेयजल की व्यवस्था करने के लिए तत्काल कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, गढ़वा को उक्त स्थान पर चापाकल की व्यवस्था करने हेतु निदेशित किया गया। साथ लोगों को आश्वस्त किया गया कि अगले 2 से 3 महीने में पेयजल के साथ-साथ सड़क, बिजली आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित कर दी जाएगी। कुल 13 मुसहर परिवार के बच्चों का स्कूल में नामांकन कराया गया है एवं सभी के बीच स्कूल की किट वितरित किए गए हैं। उपायुक्त श्री गौरव द्वारा उपस्थित सभी मुसार परिवारों से अपने-अपने जमीन पर आवास निर्माण कराने के फलस्वरुप नियमित रूप से निवास करने की अपील की है एवं स्कूल में नामांकित अपने बच्चों बच्चों को पढ़ाने की बात कही।
उक्त मौके पर उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद कुमार झा, अंचल अधिकारी कुमार मयंक भूषण, जिला कल्याण पदाधिकारी निलेश कुमार मुरमू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं कल्याणपुर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार तथा अन्य लोग उपस्थित थें।