विकास के लिए कई मंदिर और श्मशान घाट हुए हैं ध्वस्त विपुल
गढ़वा विकास कुमार की रिपोर्ट
देश के विकास का बाधक धार्मिक स्थल बने यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है इसी देश में कई विकास कार्यों के लिए कई हिंदू धार्मिक स्थल टूटे पर किसी ने उसका विरोध नहीं किया किसी भी राज्य में हिंदू धार्मिक स्थल विकास का रोड़ा नहीं बना है उक्त बातें योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विपुल धर दुबे ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा उन्होंने कहा कि गढ़वा में पिछले कुछ दिनों से एक ऐसे कब्रिस्तान का मुद्दा लेकर लोग बाईपास निर्माण कार्य को बाधित कर रहे हैं जो कागज में है ही नहीं। उन्होंने कहा कि पहले भी मुस्लिम समुदाय के लोगों से अचला कब्रिस्तान के लिए कागज मांगा गया था कागज जमा नहीं करने पर सीओ की ओर से उक्त कब्रिस्तान को हटाने का निर्देश दिया गया था उसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग न्यायालय गए वहां भी कब्रिस्तान की जमीन से संबंधित कोई भी कागज जमा नहीं कर सके जिसके बाद उप सभी लोग अपना केस वापस ले लिए। उसके बाद भी धार्मिक स्थल का नाम देकर विकास कार्य को प्रभावित करना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि इसी राज्य में सड़क निर्माण कार्य के दौरान सैकड़ों मंदिर श्मशान घाट धार्मिक स्थल टूटे हैं किसी ने विरोध नहीं किया था लेकिन आज अवैध कब्रिस्तान के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग प्रशासन पर दबाव बनाए हुए हैं उन्होंने कहा कि अगर यही स्थिति रहा तो एक भी विकास कार्य नहीं हो सकेंगे क्योंकि आने वाले दिनों में अगर धार्मिक स्थल विकास का रोड़ा बना तो आगे जितने भी योजनाएं चलेंगी उसमें अगर धार्मिक स्थल पड़ेगा तो उसे किसी को तोड़ने नहीं दिया जाएगा