महाशिवरात्रि को लेकर किसी तरह का कोई विवाद उतपन्न ना हो इसके लिए एसडीओ ने मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की garhwa

महाशिवरात्रि को लेकर किसी तरह का कोई विवाद उतपन्न ना हो इसके लिए एसडीओ ने मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की

श्री बंशीधर नगर : महाशिवरात्रि को लेकर पलामू के पांकी में हुई साम्प्रदायिक तनाव को लेकर श्री बंशीधर नगरअनुमंडल क्षेत्र में भी प्रशासन सजग है। महाशिवरात्रि को लेकर किसी तरह का कोई विवाद उतपन्न ना हो इसके लिए एसडीओ ने मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की है। एसडीओ ने कहा कि पांकी की घटना को लेकर विधि व्यवस्था में कोई बाधा उतपन्न ना हो साथ ही किसी भी तरह के अफवाह पर नजर रखने के लिए मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। नगर उंटारी थाना सुरक्षित के लिए अंचल निरीक्षक दुखन राम, राजा पहाड़ी शिव मंदिर के लिए सिटी मैनेजर रवि कुमार और जेई रणधीर कुमार, बंशीधर मंदिर के लिए जेई उदय कुमार, आशुतोष मंदिर पालहेकला के लिए पंचायती राज समन्वयक कौशल किशोर, भवनाथपुर थाना सुरक्षित के लिए जेई चन्दन कुमार रजक, शिव पहाड़ी शिव गुफा मंदिर सरैया जेई विजय शंकर राय, कैलान मंदिर जेई प्रेमचंद गुप्ता, शिव मंदिर राजी जेई कुमार वरुण, सूर्य मंदिर सिसरी जेई नीतीश कुमार, बजरमरवा स्थित पहाड़ी मंदिर जेई वसीम अंसारी, मां चतुर्भुजी मंदिर केतार जेई राजीव कुमार, विसुनपुरा थाना सुरक्षित के लिए जेई मनोज कुमार, रमना थाना सुरक्षित के लिए सहायक अभियंता कुश कुमार केशरी, सगमा सुरक्षित जेई अविनाश कुमार और धुरकी थाना सुरक्षित के लिए बीपीओ चंद्रशेखर चौबे को मजिस्ट्रेट के रूप प्रतिनियुक्त किया गया है। वही एसडीओ ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि पर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती करना सुनिश्चित करेंगे। वही अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक व सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया है की उक्त त्यौहार आयोजन पर प्रयाप्त चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए मुख्य जगहों पर चिकित्सा दलों की प्रतिनियुक्ति करेंगे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa