निःशुल्क हृदय रोग शिविर में 43 मरीजों की हुई जांच garhwa

आज ज्ञान निकेतन विद्यालय के प्रांगण में जायंट्स क्लब एवं नारायणा  सुपर स्पेशलिटी अस्पताल गुरुग्राम के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क ह्रदय रोग शिविर का आयोजन किया गया. क्षेत्र के हृदय रोगियों ने इस शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं गढ़वा जिले के  साथ साथ निकटवर्ती डाल्टनगंज जिले के लगभग 43 मरीजों की निःशुल्क जांच की गयी. 25 से अधिक मरीजों में विभिन्न ह्रदय रोगों की पहचान की गयी. 8 मरीजों को ओपन हार्ट सर्जरी की सलाह दी गयी जिसमे दो शिशु भी शामिल हैं. कुछ अन्य रोगियों को हार्ट से संबंधित विशिस्ट जांचों की सलाह दी गयी. इसी क्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ हार्ट सर्जन डॉ विकास केशरी ने बताया की आज के शिविर में भी जन्मजात ह्रदय रोग से ग्रसित दो वयस्क महिलायें पायी गयीं, जिनमे से एक की बीमारी लाइलाज हो जाने के बहुत अधिक आशंका है। कुछ ऐसे भी रोगी पाये गये जिनको वर्षों पूर्व ऑपरेशन कराने का परामर्श दिया गया था परंतु उन्होंने ऑपरेशन नहीं कराया और अब उनके शरीर के अन्य अंगों में भी बीमारी के दुष्परिणाम दिखने लगे हैं। यह सुविधा और जानकारी के अभाव के चलत्ते नहीं बल्कि रोगियों में जागरूकता के अभाव के कारण हुआ है।
 डॉ विकास के साथ साथ जायंट्स क्लब के सभी सदस्यों ने भी रोगियों से अपने रोग एवं उसके सही उपचारी के बारे में जागरूक एवं तत्पर रहने की अपील करते हुए बताया कि अब शहर के अंदर ही ह्रदय रोगों की पहचान के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध हैं इसलिए उपचार में विलंब बिलकुल स्वीकार्य नहीं है. डॉ केशरी ने पुनः जिले के गरीब मरीज़ों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा की 20 वर्ष की आयु तक के रोगियों को ओपन हार्ट सर्जरी की आवश्यकता पड़ने पर कुछ अन्य संस्थाओं की मदद से आर्थिक सहायता दिलवाने हेतु वह एवं अस्पताल प्रशाशन प्रतिबद्ध है. अन्य रोगियों के लिए भी न्यूनतम संभव शुल्क पर ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध रहेगी और अन्य रोगियों को भी समुचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
इस सन्दर्भ में जायंट्स क्लब के सहयोग से ही अगले माह के तीसरे रविवार 19 मार्च को पुनः शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa