शिक्षकों के लिये पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण yog

श्री बंशीधर नगर-संकुल संसाधन केन्द्र मध्य विद्यालय भोजपुर से सम्बंधित मध्य विद्यालय के शिक्षकों के लिये पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण रविवार से संकुल संसाधन केन्द्र में प्रारम्भ हो गया.योग प्रशिक्षण का शुभारंभ आयुष प्रभारी डॉ अविनाश कुमार,योग प्रशिक्षक संतोष कुमार गुप्ता,प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी तहमीना प्रवीण व संकुल साधनसेवी शक्तिदास सिन्हा ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर सीआरपी शक्तिदास सिन्हा ने कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है प्रतिदिन योग करने से शरीर मे किसी तरह का रोग उतपन्न नही होता है मनुष्य दीर्घायु हो जाता है।बीपीओ तहमीना प्रवीण ने कहा कि योग सभी रोगों की एक मात्र दवा है हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन कम से कम एक घण्टा योग अवश्य करना चाहिये. योग करने से शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है योग प्रशिक्षक ने शिक्षकों को मंडूकाशन, वज्रासन, गोमुखासन,वृक्षासन जैसे कई योग करने का अभ्यास कराया।प्रशिक्षण में विजयानन्द तिवारी,जनेश राम,रामचन्द्र महतो,बनारसी राम,गफूर अंसारी,रामस्वरूप राम,जितेन्द्र प्रताप देव,प्रयाग सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।