शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई गई. vishunpura

विशुनपुरा 
लडू गुप्ता की रिपोर्ट

मुख्यालय के अपर बाजार स्थित प्रज्ञा मार्ग दर्शन कोचिंग सेंटर में युवा दिवस के अवसर पर शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई गई. कार्यक्रम मे मंच का संचालन मुस्कान कुमारी ने की.

इसके बाद कोचिंग  के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दसवीं कक्षा की छात्रा रानी कुमारी के द्वारा राष्ट्रगीत गाया गया.वहीं इस अवसर पर विशुनपुरा के मशहूर पेंटिंग आर्टिस्ट छोटू कुमार ने स्वामी विवेकानंद एवं श्री राम भगवान का पेंटिंग कोचिंग के शिक्षक पंकज कुमार को भेंट  किया.

इस मौके पर कोचिंग के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने एवं गुणों को अपने विचारधारा में अपनाने के लिए प्रेरित किया. 
वहीं शिक्षक पंकज कुमार ने बताया कि मेहनत करने से सब कुछ पाया जा सकता है और अपनी छोटी सी जीवन को इतना विस्तार कीजिए कि वह अंततः काल तक जीवित रहे अपने आप को पहचानते हुए कठिन मेहनत करने की जरूरत है।

वहीं स्वामी विवेकानंद जी का कथन उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए के बारे में बताई गई।
इस मौके पर शिक्षक विनोद प्रसाद, प्रमोद कुमार, राजा राम कुमार, छोटू कुमार अशोक कुमार, सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa