प्रतिबंधित मांस फेके जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश vishunpura

विशुनपुरा
महुली मोड़ स्थित सड़क किनारे प्रतिबंधित मांस फेके जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
जानकारी के अनुसार विशुनपुरा टेम्पू स्टैंड में खड़ी एक कमांडर जीप से खून की बूंद टपक रहा था. जीप से खून टपकता देख ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. स्थानीय ग्रामीणों को सन्देह होने पर जीप के ड्राइबर से पूछ ताछ करने लगे. जिसके बाद कमांडर जीप ड्राइबर ग्रामीणों द्वारा पूछ ताछ करने पर जीप को लेकर भागने लगा. उसके बाद ग्रामीणों ने जीप को पीछा करने लगे. ग्रामीणों को पीछा करते देख कमांडर पर सवार अज्ञात लोगों ने महुली मोड़ के समीप एक बोरी में भरा मांस को फेक कर कमांडर जीप लेकर फरार हो गए. 
उसके बाद पीछा कर रहे स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना विशुनपुरा थाना को दिया. 
सूचना पाकर थाना एएसआई संजय मेहता ने मौके पर पहुच कर छान बिन में जुट गए. पुलिस ने इस घटना को लेकर ग्रामीणों से पूछ ताछ किया. 
उसके बाद बोरी से भरी मांस को जब्त कर थाना ले गए.
फिलहाल यह मांस कहा से आया और कैसा है. इसकी पुष्टि नही हो पायी है.
इस सम्बन्ध में एसडीपीओ प्रमोद केशरी ने कहा कि अगर मांस मिली है. तो जांच कर आवश्यक कारवायी की जाएगी.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa