राॅयल स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट का थाना प्रभारी ने किया उद्धाटन sweets

धुरकी मे राॅयल स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट का थाना प्रभारी ने किया उद्धाटन

रिपोर्ट (बेलाल अंसारी धुरकी)

धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पुरी चौक के सामने राॅयल स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट का थाना प्रभारी सदानंद कुमार व जेएमएम के नेता इसराईल खान ने रविवार को रेस्टोरेंट का उद्घाटन फीता काटकर किया. उद्धाटन के बाद रेस्टोरेंट मे लोगो की काफी भीड़ विभिन्न प्रकार की स्वादिष्ट मिठाइयां और विभिन्न व्यंजन का मनर भरके लुत्फ उठाया. थाना प्रभारी ने रेस्टोरेंट के उद्धाटन के बाद कहा की गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड के लोगो को दुध और खोवा से बनी मिठाईयों को लेने के लिए नगरउटारी गढ़वा युपी के दुद्धी इत्यादी शहरों के तरफ रूख करना पड़ता था. वहीं अब धुरकी वासियों को बेहतर से बेहतर सभी प्रकार की मिठाइयां अब यहीं उपलब्ध होगा जो यह धुरकी जैसे प्रखंड के लिए इसे एक उपलब्धी ही कहा जाएगा. वहीं जेएमएम नेता इसराइल खान ने कहा की धुरकी मे राॅयल स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट के खुलने से अब यहां के लोग भी शहरों की तरह लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं एक से बढ़कर एक प्रकार की मिठाइयों के लिये अब लोगो को धुरकी मे उपलब्ध होगा. वहीं राॅयल स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर विवेक कुमार सिंह ने कहा की वह जब खुद धुरकी से बाहर जब अन्य शहरो मे जाते थे तब वह रेस्टोरेंट को देखकर धुरकी मे भी इसी प्रकार का एक रेस्टोरेंट खोलने के लिए उनके मन मे इसी तरह का विचार आया. प्रोपराइटर विवेक कुमार सिंह ने बताया की रेस्टोरेंट खोलने का उनका उद्देश्य यह है अब यहां भी लोगो को अच्छा खाना नाश्ता और विभिन्न प्रकार की मिठाइयों के लिए धुरकी से बाहर नही जाना पड़े. उन्होने बताया की उनके रेस्टोरेंट मे अनुभवी कारीगरो के हाथ से बनाए हुए सभी प्रकार के मिठाई उपलब्ध कराया जाएगा, वहीं खाना और नाश्ता भी उनके रेस्टोरेंट मे उचित मुल्य पर उपलब्ध रहेगा. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधी अखिलेश यादव पुर्व मुखिया सत्यनारायण बैठा  रामप्रवेश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधी सुदर्शन गुप्ता, सहादत अंसारी, कुदुस अंसारी, अख्तर अंसारी, दीपक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, विशाल कुमार, तौफीक आलम, नबी हुसैन रंजीत कुमार विकी कुमार सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa