सीओ ने सुखलदरी वाटर फाॅल मे मकर संक्रांति के मेला लगने से पुर्व थाना प्रभारी के साथ किया निरीक्षण
रिपोर्ट (बेलाल अंसारी धुरकी)
सीओ अरूण कुमार सिंह ने थाना प्रभारी सदानंद कुमार के साथ कनहर नदी स्थित सुखलदरी वाटर फाॅल मे मकर संक्रांति के अवसर पर भव्य मेला का आयोजन होने से पहले बुधवार को फाॅल परिसर के नीचे और उपर तथा मार्गों का निरीक्षण किया है. सीओ ने सूखलदरी वाटर फाॅल का निरीक्षण करने के बाद बताया की 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर यहां पर भव्य मेला का आयोजन होता है, तथा वर्ष के शुरुआत मे सबसे पहला पर्व मकर संक्रांति होता है और इस पर्व मे सपरिवार श्रद्धालु हजारों की संख्या मे कनहर नदी मे स्नान करने के बाद दही चुड़े का प्रसाद ग्रहण करते हैं. वहीं इसके बाद लोग छत्तीसगढ उत्तरप्रदेश सहित गढ़वा जिले के अलावा अन्य जिले के लोग मेले मे उत्साह के साथ घुमने आते हैं, और सुखलदरी वाटर फाॅल के प्राकृतिक सौंदर्य और मनोरम दृश्य का अवलोकन भी करते हैं. सीओ ने कहा की इस वर्ष भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सूखलदरी फाॅल से एक किलोमीटर की दूरी पर नो इंट्री का बैरियर लगाया जाएगा और पर्याप्त मात्रा मे पुलिस सुरक्षाबल कै साथ मजिस्ट्रेट भी जगह-जगह नियुक्त रहेंगे. वहीं थाना प्रभारी ने बताया की बाहर से आने वाले सभी पर्यटकों की तमाम सुरक्षा के लिए धुरकी पूलिस प्रसाशन सुखलदरी वाटर फाॅल मे चुस्त-दुरुस्त विधी व्यवस्था के लिए तैनात रहेंगे. निरीक्षण के क्रम मे मुखिया प्रतिनिधी हरिलाल सिंह उपमुखिया प्रतिनिधी राजकुमार विश्वकर्मा मौजुद थे.