सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनाया गया, सुरक्षित बचपन दिवस school

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनाया गया, सुरक्षित बचपन दिवस

सोनू कुमार लातेहार

महुआडांड़ बच्‍चों के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए सरस्वती सिशु विद्या मंदिर में सुरक्षित बचपन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूरी दुनिया में बच्चों की आज़ादी और उनके बचपन को सुरक्षित करने का बाल अधिकार कार्यकर्ताओं ने संकल्‍प लेते हुए सैकड़ों कार्यक्रमों का आयोजन किया।

सुरक्षित बचपन दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों, खासकर युवाओं को बच्‍चों के शोषण के खिलाफ जागरूक करना और उन्हें दुनिया को बच्‍चों के अनुकूल बनाने के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया हर बार की तरह इस वर्ष भी विभिन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और कोरोना काल के दौरान बच्‍चों की खराब होती स्थिति एवं उनकी सुरक्षा के बाबत बाल अधिकार विशेषज्ञों और कार्यकर्ताओं ने व्‍यापक रूप से चर्चा कीमौके में प्रिंसिपल चन्द्र कुमार बेसरा,सोनी सर,आरती दीदी जी,सलेंद्र गुरुजी,अमन,आर्यन,पवन,बबली,रेखा,स्पर्श, ईशा,रूपाली अन्य स्टूडेंट मौजूद रहे

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa